बचपन की गलियां
बचपन की गलियां(भाग-१)
बचपन की गलियों से यूँ सा गुजरता हूँ,
लगता है जैसे मानो अपने बचपन में यूँ सा चला जाता हूँ |
मुझे पता भी न था कि मेरा बचपन ऐसा होगा,
यू गलियों में अपना भी नाम रोशन होगा |
जैसे-जैसे गलियों में प्रवेश करता हूँ,
बचपन की यादों में गोता लगाता चला जाता हूँ |
बचपन के दिन भी क्या दिन थे,
ना पैसा, न भूख, ना किसी का लोभ बस अपने में मगर होके जिया करते थे |
Continue........
Write by- Ameet k. Singh
*एक दिलचस्प गणित ।*
*" जीवन का एक सुन्दर गणित , इसे देखें , समझें चिंतन करें "*
:::
*यदि A, B, C, D, E , F, G, H, I, J, K, L, M , N , O , P , Q , R , S , T , U , V , W , X , Y , Z = 1, 2 , 3 , 4 , 5 , 6 , 7 , 8 , 9 , 10 , 11 , 12 , 13 , 14 , 15 , 16 , 17 , 18 , 19 , 20 , 21, 22 , 23 , 24 , 25 , 26*
:::
*यानी A to Z का मान यदि इस प्रकार लें जहां :*
*A=1 , B=2 , C=3 , D=4 , E=5 , F=6 , G=7 , H=8 , I=9 , J=10 , K=11 , L=12 , M=13 , N=14 , O=15 , P=16 , Q=17, R=18 , S=19 , T=20 , U=21, V=22 , W=23 , X=24 , Y=25 , Z=26*
:::
*तो .......*
:::
*Hard Work :-*
*H+A+R+D+W+O+R+K=* *8+1+18+4+23+15+18+11=98% ,*
:::
*Knowledge :-*
*K+N+O+W+L+E+D++E=*
*11+14+15+23+12+5+4+7+5=96% ,*
:::
*Luck :-*
*L+U+C+K=*
*12+21+3+11=47% ,*
:::
*यानी इनमें से कोई भी 100% स्कोर नहीं कर सकता , तो फिर वह क्या है जो 100% स्कोर कर सकता है ?*
:::
*Money , जी नहीं , यह , 72% है ,*
:::
*Leadership , जी नहीं , यह भी सीर्फ 97% ही है ,*
:::
*तब ??*
:::
*जीवन की सभी समस्याओं का समाधान संभव है , यदि हमारा ATTITUDE या दृष्टिकोण सही हो ,*
:::
*जी हां, सिर्फ हमारा ATTITUDE ही हमारे जीवन को कर सकता है 100% सफल ...*
:::
*A+T+T+I+T+U+D+E =*
*1+20+20+9+20+21+4+5 =100 ,*
:::
*अतः दृष्टिकोण बदलें जीवन बदल जायेगा...!!*
:::
*" Always be positive "*
ब्लाग पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद ;
ब्लॉग अच्छा लगे तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपन मत साझा करें और
शेयर करें ✌✌
Follow Facebook or Instagram -
FB - https://www.facebook.com/profile.php?id=100004633174006
Instagram - I'm on Instagram as @amit979500. Install the app to follow my photos and videos. https://www.instagram.com/invites/contact/?i=1x4xvqahfctqk&utm_content=3mkl8bd
Bachapan ki yade bhulti nhi hai
ReplyDeleteSunder
ReplyDeleteLajabab
ReplyDelete