🗾🗾भारत की नदियां एवं झीलें और उसके राज्य 🌺
🗾🗾भारत की नदियां🗾🗾 1 सिन्धु नदी* :- •लम्बाई: (2,880km) • उद्गम स्थल: मानसरोवर झील के निकट • सहायक नदी:(तिब्बत) सतलुज, व्यास, झेलम, चिनाब, रावी, शिंगार, गिलगित, श्योक जम्मू और कश्मीर, लेह --------------------------------------- *2 झेलम नदी* •लम्बाई: 720km •उद्गम स्थल: शेषनाग झील, जम्मू-कश्मीर •सहायक नदी: किशन, गंगा, पुँछ लिदार,करेवाल, सिंध जम्मू-कश्मीर, कश्मीर --------------------------------------- *3 चिनाब नदी* •लम्बाई: 1,180km •उद्गम स्थल: बारालाचा दर्रे के निकट •सहायक नदी: चन्द्रभागा जम्मू-कश्मीर --------------------------------------- *4 रावी नदी* •लम्बाई: 725 km •उद्गम स्थल:रोहतांग दर्रा, कांगड़ा •सहायक नदी :साहो, सुइल पंजाब -------------------------------------- *5 सतलुज नदी* •लम्बाई: 1440 (1050)km •उद्गमस्थल:मानसरोवर के निकट राकसताल •सहायक नदी : व्यास, स्पिती, बस्पा हिमाचल प्रदेश, पंजाब ------------------------------------ *6 व्यास नदी* •लम्बाई: 470 •उद्गम स्थल: रोहतांग दर्रा •सहायक नदी:तीर्थन, पार्वती, हुरला ----------...